पटना में ट्रांसजेन्डर (Transgender Restaurant) समुदाय द्वारा रेस्टोरेंट खोला गया है। इसका नाम 'सतरंगी दोस्ताना' (Satrangi Dostana) रखा गया है। इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि इसे पूरे तरीके से ट्रांसजेन्डर समुदाय द्वारा संचालित किया जाएगा। यहां मेनेजर, अकाउंटेंट, सर्विस देने वाले (Restaurant in Bihar), क्लीनर, शेफ और असिस्टेंट सभी लोग ट्रांसजेंडर समुदाय से ही होंगे।