'सलाद आइटम' के अचानक से बढ़ने लगे दाम, 300 रुपए धनिया, मूली 80 रुपए किलो, जानिए क्यों?

  • 11 months ago
Vegetables Price Increased: बिहार में गर्मी से राहत तो ज़रूर मिली है, लेकिन सब्ज़ियों के बढ़े दाम ने फिर से पारा चढ़ा दिया है। एक सप्ताह पहले तक जिन सब्ज़ियों को बिना पॉकेट पर असर पड़े खरीद ले रहे थे, अब उन सब्ज़ियों को खरीदने के लिए बजट मैनेज करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले टमाटर का सही दाम नहीं मिलने की वजह से किसान परेशान थे। अब टमाटर का दाम बढ़ने से लोग सोच में पड़ गए हैं।


~HT.95~

Recommended