Whole Mumbai tour in just 250 rupees

  • 11 months ago
दोस्तों इस वीडियो में आप जानेंगे कैसे 250 रूपये में पूरी मुंबई घूमे। दोस्तों मै घूमते हुए Gateway Of India, Mumbai पहुँचा,वहाँ पर मुझे एक बस बुकिंग करने वाले आदमी ने मुझे रेट लिस्ट दिखाया जो की मैंने आप को वीडियो में दिखाया है, मै उन जगहों के नाम को नीचे लिख भी दूँगा, बस वाला इन सारी जगहों पर घुमाने के लिए बोल रहा था वो भी मात्र 250 रूपये में। तो भाई मुझे ये रेट बड़ा अच्छा लगा ,क्यों की मात्र 250 रूपये में आप मुंबई की खास जगहों को घूम सकते है। मेरे पास दोस्तों समय कम था इस लिए मै इस बस से मुम्बई घूम नहीं पाया ,यदि आप इस बस से मुंबई घूमे है तो अपना अनुभव जरूर कमेंट बॉक्स में लिखियेगा। जहाँ पर बस वाला मुझे रेट लिस्ट दिखा रहा था,वही पर four wheeler गाड़ी वाला खड़ा था उसने कहा की इन जगहों पर आइये मै आप को घुमा देता हुँ , 2500 से लेकर 2800 रूपये लूंगा,और बड़े आराम से आप इन जगहों को दिखाऊंगा। तो दोस्तों ये रेट बोल रहे थे वहाँ के बुकिंग करने वाले लोग । बस वाला कौन - कौन से जगहों पर घुमाने के लिए बोल रहा था उसे मै नीचे लिख दे रहा हूँ आप पढ़ लीजिये -
1. Gateway Of India
2. Jehangir Art Gallery
3. Prince of Wales museum / Chhatrapati Shivaji Maharaj Vastu Sangrahalaya
4. Rajabai Clock Tower
5. Mantralaya
6. Assembly hall / Asiatic Society of Mumbai Town Hall
7. Marine Drive
8. Hotel Oberoi
9. Air India Building
10. Wankhede Stadium
11. Nariman Point
12. Taraporevala Aquarium
13. Girgaon Chowpatty
14. Jain temple
15. Kamla Nehru Park
16. Boot House
17. Hanging Garden
18. Tower of Silence
19. Mahalaxmi Temple
20. Haji Ali Dargah
21. Shree Siddhivinayak Temple
22. Juhu Beach
23. film star bungalow
24. Joggers Park
इत्यादि जगह इसके रेट लिस्ट में लिखी थी, और बोल रहा था की इन सभी जगहों को 8 घंटे में ही घुमा देगा,भाई ये बात मुझे समझ नहीं आ रही है कि जितने भी जगह इसमें लिखे है वहाँ पर जब आप जायेंगे और वहां की चीजों का मजा भी लेंगे तो कैसे इतने काम समय में ये बस वाला इन सब जगहों को दिखा देगा ? ये मुझे समझ में नहीं आ रहा है। तो भाई आप इस बस की यात्रा करने से पहले बस वाले से पूछ लीजियेगा कि कौन सी जगहों पर कितना समय रुकेगा।

Recommended