मुगलों और अंग्रेजों का इतिहास हटा दिया तो बचेगा क्या: पूर्व सांसद मुहम्मद अदीब

  • last year
पैगाम ए इंसानियत की 16वीं तालीमी कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि बतौर आए पूर्व सांसद मुहम्मद अदीब ने कहा, समान नागरिक संहिता से मुसलमानों को कोई समस्या नहीं है, इसकी ज्यादा जरूरत गैर मुस्लिम बहुसंख्यकों को है। यह बात उन्होंने प्रेस कांफ्रेस के दरम्यान एक सवाल के जवाब में कही। पूर्व सांसद ने देश के हालात को खराब बताकर मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा- मुगलों और अंग्रेजों का इतिहास हटा दिया तो देश के पास बचेगा ही क्या, सिर्फ खजुराहो। पूर्व एमपी अदीब ने अपने गुस्से के साथ कई ऐसी बातें भी कहीं, जो विवाद का विषय बन सकती हैं।

Former MP Muhammad Adeeb, who came as the chief guest at the 16th Taleemi Conference of Paigam-e-Insaniyat, said that Muslims do not have any problem with the Uniform Civil Code, it is more needed by the non-Muslim majority. He said this in response to a question during the press conference. Describing the condition of the country as bad, the former MP blamed the present government. Said- If the history of Mughals and British is removed then what will be left with the country, only Khajuraho. Former MP Adeeb along with his anger also said many such things which can become a matter of controversy.