तुरकौलिया के अमावा में हथियार के बल पर लूट, खुदरा व्यापारी से लूटे 10हजार

  • last year
तुरकौलिय थाना क्षेत्र के अमावा नादिकानी में खुदरा व्यापारी से हथियार के बल पर लूटपाट की गई है। पूर्वी चम्पारण मे अपराधियो की हौसला बुलन्द है । लूट पात , फायरिंग की खबरे अब आम बात रह गई है। इस बाबत पूछे जाने पर तुरकौलिया थाना प्रभारी ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

Recommended