बारिश में भीगते हुए भी टै्रफिक के सुचारुसंचालन में जुटे जवान

  • last year
भोपाल. राजधानी में शुक्रवार को दोपहर से शुरू हुई बारिश ने सभी को तरबतर कर दिया। इस दौरान लोग खुद को बारिश से बचाने के लिए छत और छांव ढूंढ़ते नजर आए तो वहीं अन्ना नगर चौराहे पर तैनात ये टै्रफिक जवान बारिश में तरबतर होते हुए भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। दोपहर 1.30

Recommended