America की संसद में PM Modi के संबोधन को लेकर भड़की अमेरिकी सांसद Ilhan Omar और Rashida Tlaib
  • 10 months ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. 22 जून यानी की आज पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अमेरिकी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद इल्हान ओमर और रशीदा तलीब ने पीएम मोदी के संबोधन का बहिष्कार किया है. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन करने वाला नेता बताया है. इन दोनों नेताओं ने क्या लिखा है ये आपको बताते है और साथ ही ये भी आपको बताएँगे की इनदोनो का बैकग्राउंड क्या है...

इल्हान ओमर ने ट्वीट कर लिखा है कि उमर ने लिखा, ' पीएम मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है, हिंसक हिंदू राष्‍ट्रवादी समूहों को बढ़ावा दिया है और पत्रकारों के साथ ही मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया है।' इसी वजह से मैं पीएम मोदी के भाषण में शामिल नहीं होऊंगी.

#PMModi #ModiInUSA #IlhanOmar #ModiUSVisit #RashidaTlaib #JoeBiden
Recommended