डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को इंटरनेशनल सम्मेलन में भाग लेने की परमिशन नहीं, क्या बोलीं अफसर?

  • 11 months ago
मध्य प्रदेश शासन ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह स में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। यही नहीं, कार्यक्रम की परमिशन की अप्लीकेशन भी प्रशासन ने पेंडिंग रखी है। इस पर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आरोप लगाया कि शासन ने राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की परमिशन नहीं दी। दरअसल आमला में 25 जून को होने वाली इस यात्रा में शामिल होने की अनुमति के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने 19 मई को मप्र शासन (सामान्य प्रशासन विभाग) को आवेदन दिया था, लेकिन नियमों का हवाला देकर डिप्टी कलेक्टर को कार्यक्रम/यात्रा में शामिल होने की परमिशन नहीं दी गई। कार्यक्रम में शामिल ना होने की परमिशन ना मिलने पर निशा बांगरे ने कहा कि शासन-प्रशासन मुझे रोक सकता है, लेकिन अगर कार्यक्रम रोका गया तो इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी होगी।

Recommended