16 घंटे बाद शांत हुई सतपुड़ा भवन की आग, SCS होम ने शुरू की जांच; कांग्रेस बोली- सबूत मिटाए

  • 11 months ago
सतपुड़ा भवन में मंगलवार की शाम को 4 बजे के करीब लगी आग सुबह 7 बजे तक भी सुलग रही थी। करीब 16 घंटे के बाद सुबह 8 बजे के करीब आग बुझाई जी सकी। वैसे, सुबह सात बजे तक आग पर काबू तो पा लिया गया था, लपटें रात जैसी नहीं थीं, लेकिन बिल्डिंग के अंदर आग सुलगने के कारण धुआं उड़ रहा था। इस बीच सतपुड़ा भवन में लगी आग की जांच मंगलवार सुबह शुरू हो गई है। भोपाल कलेक्टर के मुताबिक बिल्डिंग में लगी आग की वजह से कई फाइलें जल गयी हैं। उधर सतपुड़ा भवन के पास रहने वाले रहवासियों के मुताबिक शाम 4 बजे से आग लगी थी। सतपुड़ा भवन की आग को लेकर कांग्रेस भी शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस आग से भ्रष्टाचार के सभी सबूत मिट गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि- शिवराज के दफ्तर की आग बता रही है, बीजेपी सरकार एमपी से जा रही है!

Recommended