संचार साथी ने दिया साथ, खोए-चोरी हुए 2.5 लाख से ज्यादा फोन ढूंढ निकाले

  • last year
खोए या चोरी हुए फोन को ढूंढ निकालने या ब्लॉक करने की पहल है संचार साथी (Sanchar Saathi) और इस पहल ने अब तक 2.5 लाख से ज्यादा फोन्स को ट्रेस कर लिया है. पोर्टल के मॉड्यूल CEIR यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register) की मदद से 5 लाख से ज्यादा फोन ब्लॉक भी हो चुके है. और कौन सी सुविधाएं देता है ये पोर्टल?