LAKH TAKE KI BAAT : बिहार में कब्र से निकाली जा रही देसी शराब

  • last year
बिहार में शराब बंदी लम्बे समय से लागू है. नियम ऐसा है कि अगर किसी के पास शराब पकड़ी गई तो जेल हो जाएगी लेकिन इसी बिहार में कब्र से देसी शराब से निकाली जा रही है. साथ ही तरबूज लदे ट्रक से भी शराब की तस्करी हो रही है. इसी बात नहीं बनी तो दूध भरे ट्रैंक में भी शराब की बोतल ले जाई जा रही है.