BJP Core Meeting: Amit Shah, JP Nadda, BL Santosh की 10 घंटे लंबी बैठक, क्या चर्चा | वनइंडिया हिंदी
  • 11 months ago
BJP Core Meeting : 2024 के चुनाव (General Election 2024) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। महीने अब बस उतने ही बचे हैं, जितने आप अपनी उंगलियों पर गिन सकते हैं। ऐसे में केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी (BJP) ने चुनावी मोड में आना शुरु कर दिया है। लंबी बैठकों का दौर शुरु हो चुका है और अपनी पुरानी कार्यशैली के मुताबिक बीजेपी ने छोटे-से-छोटे फैक्टर से जुड़ी प्लानिंग शुरु कर दी है। हालांकि 2024 के आम चुनाव से पहले उसे मध्य प्रदेश (MP Election), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election) और राजस्थान (Rajasthan Election) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की अग्नि-परीक्षा को भी पास करना होगा। आम चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) चाहेगी, कि आम जनता का रुझान उसी की ओर बना रहे, लिहाज़ा ज़्मीनी स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी है। इस सिलसिले में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैक-टू-बैक ताबड़तोड़ दो बैठकें हुईं (BJP Meetins)। पहली बैठक हुई सोमवार देर शाम तक जो 4 घंटे तक चली, तो वहीं दूसरी बैठक मंगलवार को सुबह से शुरु हुई, जो पूरे छह घंटे तक चलती रही। इस 10 घंटे की कुल अवधि वाली बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जो बीजेपी का थिंक टैंक भी कहलाते हैं वे मौजूद रहे। इनके साथ-साथ इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) भी मौजूद रहे।

BJP Meeting, BJP High Level Meeting, BJP Core Meeting, Amit Shah, Amit Shah Statement, Amit Shah Meeting, JP Nadda, BL Santosh, PM Modi, PM Narendra Modi, Assembly Elections 2023, Loksabha Election 2024, General Election 2024, बीजेपी की बैठक, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, लोकसभा चुनाव 2024, विधानसभा चुनाव 2023, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#BJPmeeting #BJPhighLevelMeeting #BJPcoreMeeting #AmitShah #AmitShahStatement #AmitShahMeeting #JPnadda #BLsantosh #PMmodi #PMnarendraModi #AssemblyElections2023 #LoksabhaElection2024 #GeneralElection2024 #oneindiahindi
~PR.84~ED.106~GR.124~HT.96~
Recommended