vdo पुलिस को छकाने वाला हिस्ट्रीशीटर भी पकड़ा गया

  • last year
कोटड़ा. (उदयपुर). मांडवा पुलिस टीम पर हमला कर हथियार लूटने के मामले में पुलिस ने रणिया के पुत्र जालमचंद उर्फ झाला को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को डिटेन कर लिया। इससे पूर्व पुलिस की स्पेशल टीम ने मुख्य आरोपी रणिया को पालनपुर से गिरफ्तार किया था।