भूपेंद्र सिंह के खिलाफ BJP के मंत्री-विधायक लामबंद, भूपेंद्र सिंह को हद से ज्यादा शह देने का आरोप!
  • 11 months ago
चुनावी साल में सत्ताधारी दल बीजेपी में कुछ ठीक नहीं चल रहा। 23 मई को एक बार फिर एमपी बीजेपी में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ। बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिले। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों की ये शिकायत थी कि सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की जरूरत से ज्यादा दखलअंदाजी हो रही है। वो सागर के सीएम बने हुए हैं। हमने संगठन को इस बारे में बताया है। अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक जाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्टी में दो-फाड़ सामने आई है। उधर इस पूरे मामले को लेकर गोपाल भार्गव ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि - मैंने मुख्यमंत्री और संगठन के नेताओं से पार्टी संगठन के विषय और आकांक्षी विधानसभा सीटों के बारे में बात की थी।
Recommended