कृषि जिंसों सहित किराना व सर्राफा बाजार भाव

  • last year
कोटा. भामाशाह मंडी में मंगलवार को 1.50 लाख कट्टे की आवक हुई। सोयाबीन 100, सरसों 50 रुपए तेज रही वहीं धनिया 100 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। लहसुन की आवक 14000 कट्टे की रही। लहसुन बेस्ट 1000 रुपए मंदा रहा। लहसुन 1400 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।

Recommended