Sita Navami 2023: सीता नवमी के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Sita Navami Par Kya Khaye Kya Nahi |

  • last year
हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन माता सीता और प्रभु श्री राम की विशेष आराधना की जाती है. इस दिन किए गए पूजा पाठ से ना सिर्फ जीवन में आ रही समस्त समस्याएं दूर होती हैं. बल्कि धनलक्ष्मी का विशेष लाभ भी मिलता है. तो दूसरी तरफ ज्योतिष शास्त्र में सीता नवमी के दिन कुछ उपाय करने से बिगड़े काम शीघ्र संपन्न होते हैं. माता सीता की कृपा बनी रहती है, ध्यान में सुख शांति ऐश्वर्य वैभव का वास होता है. तो चलिए जानते हैं आखिर सीता नवमी के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं.

According to the Hindu calendar, the festival of Sita Navami is celebrated on the ninth day of Shukla Paksha of Vaishakh month. According to religious belief, special worship of Mother Sita and Lord Shri Ram is done on this day. Worship done on this day not only removes all the problems coming in life. Rather, there is also a special benefit of Dhanalakshmi. On the other hand, according to astrology, by doing some measures on the day of Sita Navami, the bad things get completed quickly. Mother Sita's grace remains, happiness, peace, opulence resides in meditation. So let's know what should be eaten or not on the day of Sita Navami.

#SitaNavami2023 #ShriRam #KyakhayekyaNahi
~HT.97~PR.114~ED.118~

Recommended