Guru Uday 2023 Date Time: गुरु उदय कब होगा 2023 | Guru Kab Uday Hoga 2023 | Boldsky
  • last year
29अप्रैल 2023 को गुरु ग्रह का उदय मेष राशि में हुआ है. इससे पूर्व गुरु 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर हुए. उस समय ये अस्त थे. इसकी वजह से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो रहा था. 14 अप्रैल को दोपहर 03:12 बजे सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष में प्रवेश करने के साथ खरमास का समापन हो गया था, लेकिन गुरु अस्त होने से विवाह, गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं हो रहे थे. इसके लिए गुरु का उदित अवस्था में होना आवश्यक है. जब गुरु उदय रहता है तो विवाह होता है. आइए जानते हैं गुरु उदय के बाद से विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं?

On April 29, 2023, the planet Jupiter has risen in Aries. Prior to this, Jupiter transited in Aries on 22nd April. At that time it was set. Because of this, no auspicious work was being done. Kharmas had ended on April 14 at 03:12 pm with the Sun leaving Pisces and entering Aries, but functions like marriage, house warming were not happening due to Jupiter setting. For this, it is necessary that the Jupiter should be in the rising state. When Jupiter is rising then marriage takes place. Let us know which are the auspicious times for marriage and house warming after Guru Uday?

#GuruUday2023DateTime
~HT.97~PR.111~ED.118~
Recommended