इस दिन रखें मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, माता हर दुख करेंगी दूर

  • last year
28 अप्रैल को मासिक दुर्गाष्टमी
अष्टमी की शुरुआतः 27 अप्रैल दोपहर 1.38 बजे से
अष्टमी तिथि संपन्नः 28 अप्रैल शाम 4.01 बजे
उदयातिथि में मासिक दुर्गाष्टमीः 28 अप्रैल

मासिक दुर्गाष्टमी पर इसका रखें खयाल
1. घर में सुख समृद्धि के लिए मां की ज्योति आग्नेय कोण में जलाना चाहिए।
2. पूजा करने वाले व्यक्ति का मुंह, पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।
3. पूजा के समय पूजा का सामान दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए।

भूलकर भी न करें ये गलती
1. पूजा करते समय तुलसी, आंवला, दूर्वा, मदार और आक के फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।
2. घर में मां दुर्गा की एक ही फोटो रखनी चाहिए, एक से अधिक फोटो रखना ठीक नहीं माना जाता।

मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व
1. इस दिन शक्ति की आराधना से माता प्रसन्न होकर भक्त के हर दुख दूर करती हैं और सुख, समृद्धि प्रदान करती हैं।
2. इससे मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखने वाले व्यक्ति के घर में धन वैभव की कमी नहीं रहती।

Recommended