Kargil War के हीरो Major General GD Bakshi की वीरता की Untold Story | वनइंडिया हिंदी

  • last year
Kargil War: एक सैनिक का जीवन ( Soldiers Life) काफी तपस्या भरा होता है. देश सेवा (Service to Nation) के लिए एक सैनिक को ना जाने कितने त्याग करने पड़ते हैं. अपने घर परिवार से दूर कहीं वीरान में वो देश सेवा कर रहा होता है. कई महान सैनिकों की गाथा तो हम सुन लेते हैं लेकिन कई सैनिक ऐसे होते हैं जिनके बारे में पूरा देश जान नहीं पाता है. उनकी वीरता की कहानी (Story of Heroism) अनकही और अनसुनी रह जाती है. शौर्य गाथा (Shaurya Gatha) (Saga of Salor) सीरिज के जरिए वनइंडिया (One India) कारगिल युद्ध के हीरो (Hero of Kargil War) मेजर जनरल जीडी बख्शी (Major General GD Bakshi) की अनसुनी कहानी आपके सामने पेश कर रहा है. मेजर जनरल जीडी बख्शी ने ना केवल कारगिल युद्ध में बल्कि कई युद्ध के हिस्से रहे हैं. जिनमें उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए हैं. बकौल जीडी बख्शी उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि वो जिंदा है.

Kargil War, Kargil War Hero, Mejor General GD Bakshi, Major General, Untold Story of a Soldier, Untold Story of Kargil Hero, Untold Story of GD Bakshi, Life of Soldier, GD Bakshi Family, GD Bakshi PhD, Retierd Major General GD Bakshi, Shaurya Gatha, Saga of Salor, Service to Nation, Soldiers Life, major GD Bakshi Speech, GD Bakshi on Pakistan, GD Bakshi Ukraine, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#KargilWar #KargilWarHero #GDBkashi #OneIndia #LifeofSoldier

Recommended