उदयपुर में पहली बार किसी भवन को उठाकर किया सीधा

  • last year
सर्वऋतु विलास िस्थत एक पांच मंजिला होटल को जेक से उठाकर सीधा किया गया। यह होटल एक ओर से 3 इंच झुक गई थी। इसको सीधा करने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र से टीम उदयपुर आई है। इससे पूर्व डबोक में भी इसी प्रकार भवन को छह इंच ऊपर किया गया था।

Recommended