क्या है टॉल पॉपी सिंड्रोम जो महिलाओं की उड़ान रोकना चाहता है?
  • last year
जब लोग ड्रॉइंग रूम में बैठकर बहस करते हैं तो उन्हें कॉरपोरेट दुनिया में महिलाओं और पुरुषों के बीच बराबरी दिखती है, लेकिन सच्चाई यही है कि ऊंचे पदों पर महिलाएं कम हैं और जो हैं उनका काम आसान नहीं है. टॉल पॉपी सिंड्रोम (Tall Poppy Syndrome) का मतलब क्या है और वर्कप्लेस पर महिला लीडर्स के अनुभव को बयां करने के लिए इस कहावत का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है.
Recommended