Eid Ka Fitra Kitna Hai 2023: ईद की नमाज से पहले क्यों जरूरी है जकात फितरा अदा करना | Boldsky
  • last year
रमजान का पाक महीना मुकम्मल होने को है. 22 अप्रैल 2023 को ईद उल फितर का पर्व देश भर में मनाया जाएगा. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. दरअसल इस ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में सेवाइया और मिठाईयां बनाने के साथ बांटी जाती हैं. वहीं, लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में ईद की नमाज़ से पहले फितरा देते है आइए जानते है क्यों देते है ईद की नमाज़ से पहले फितरा:-

The holy month of Ramadan is nearing completion. On 22 April 2023, the festival of Eid ul Fitr will be celebrated across the country. It is also called Meethi Eid. Actually, on this Eid, sevaiya and sweets are distributed in the homes of the people of the Muslim community. At the same time, people hug each other and wish Eid Mubarak. In such a situation, Fitra is given before the Eid prayer, let us know why Fitra is given before the Eid prayer.

#eid-ul-fitr2023 #fitrakyahotahai
Recommended