सीजीएचएस डिस्पेंसरी की अव्यवस्था देख चौंक जाएंगे, द सूत्र ने की मौके से पड़ताल

  • last year
ये तस्वीरें जबलपुर की सीजीएचएस डिस्पेंसरी की है... यहां इलाज कराने पहुंचे सेन्ट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों और पेंशनर्स को घंटों इंताजर करना पढ़ता है... इलाज के लिए बुजुर्गों को सुबह 7 बजे नंबर लगाना पड़ता है... घंटों के इंताजर के बाद मरीजों का नंबर आता है... यहां इलाज कराने पहुंचे पेंशनर्स के मुताबिक यहां किसी कर्मचारी की भी व्यवस्था नहीं है...जिससे जरूरी जानकारी नहीं मिल पाती है...खबर के मुताबिक जबलपुर में टोटल 6 डिस्पेंसरी है। इनमें एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद की यूनिट हैं। इसके साथ ही डिस्पेंसरी पर करीब दस से पंद्रह हजार मरीजों का भार है। जबलपुर में अन्य जिलों से भी मरीज इलाज कराने आते हैं

Recommended