Fact Check: Narmada नदी के पानी पर चलने वाली महिला के वीडियो की सच्चाई जानिए| Woman Walking On River
  • last year
फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक महिला के वीडियो की, वीडियो में क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही ये भी आपको बताएँगे की इसके साथ जो दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई है.

सबसे पहले वीडियो में क्या है ये आपको बताते है. दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वीडियो नर्मदा नदी का है और इसमें एक महिला पानी पर चलती हुई नज़र आरही है. जो लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है वो इस महिला को माँ नर्मदा का अवतार बता रहे है. जिसके बाद महिला के दर्शन करने लोग दूर दूर से आ रहे है.

#FactCheck #Narmada #NarmadaRiver #FakeVideo #FakeNews #OldWoman #ViralVideo #WomanWalkingOnRiver #RealityCheck #Twitter #SocialMedia #HWNews
Recommended