SURAT VIDEO/ मौज मस्ती के लिए चुराते थे वाहन, अब पहुंच गए सलाखों के पीछे

  • last year
सूरत. डिंडोली पुलिस ने चोरी की पांच मोटर साइकिल के तीन जनों को धर दबोचा। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों के पकड़े जाने से डिंडोली थाने में दर्ज वाहन चोरी के छह मामले सुलझ गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल के बाहर से वाहन चुराते थे।

Recommended