Traffic jam In Nainital

  • last year
Nainital, Shimla Packed, Kainchi Dham Crowded: Mad Tourist Rush in U'khand, Himachal on Long Weekend
The Good Friday long weekend saw tourists from Delhi-NCR rushing to hill towns of Nainital, Mussoorie, Shimla etc., in Uttarakhand and Himachal Pradesh for a quick getaway and a relief from the rising temperatures in the plains
भीमताल (नैनीताल)। रविवार को भीमताल में सैलानियों की आवाजाही के साथ वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लगने से सैलानियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। पैदल चलने वाले लोग भी परेशान रहे। रविवार को भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल में सैलानियों की आवाजाही अच्छी होने से पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आए। सैलानियों ने पैराग्लाइडिंग, नौकायान, जीप लाइन का लुप्त उठाने के साथ पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। भीमताल में पार्किंग के अभाव में वाहनों के सड़क किनारे गलत तरह से खड़े होने से वाहन चालकों और सैलानियों को परेशान होना पड़ा। स्थानीय लोगों ने डांठ क्षेत्र में पार्किंग निर्माण की मांग की है ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। इधर मुक्तेश्वर, रामगढ़ और भवाली में सैलानियों की आवाजाही रही। सं
#viral #ट्रैफिकjam#

Recommended