चुप कराने के लिए छोटे बच्चों को थमा रहे मोबाइल, नौनिहालों के मानसिक विकास पर पड़ रहा असर
  • last year
world health day : बच्चों को चुप कराने के लिए मोबाइल थमा दिए जाते हैं। इससे बच्चा शांत बैठकर घंटों स्क्रीन पर समय बीताने लगता है। मोबाइल देने से उनके मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसको साइकोलोजी टर्म में वर्चुअल ऑटिज्म कहा जाता है।
Recommended