Ram Navami 2023: राम नवमी पर राम लला की पूजा में जरूर शामिल करें ये सामग्री | Boldsky
  • last year
चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन 30 मार्च 2023 को राम नवमी मनाई जाएगी. इस तिथि पर ही भगवान विष्णु ने मनुष्य रूप भगवान राम का अवतार लिया था. वाल्मीकि रामायण के मुताबिक भगवान राम ने कर्क लग्न में दोपहर 12 बजे जन्म लिया था. ऐसे में श्रीराम का जन्मोत्सव अभिजित मुहूर्त में मनाया शुभ होता है. इस साल राम नवमी का त्योहार साधकों के लिए बहुत शुभ होने वाला है, क्योंकि इस दिन इस दिन केदार योग, बुधादित्य योग, गुरु आदित्य और गुरु पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है. जिससे श्रीराम, हनुमान जी और माता सिद्धिदात्री की पूजा का दोगुा फल प्राप्त होगा. आइए बताते है आपको कि राम नवमी पर भगवान राम की पूजा के लिए जरूरी सामग्री क्या है.

Ram Navami will be celebrated on March 30, 2023, the last day of Chaitra Navratri. It was on this date that Lord Vishnu incarnated as Lord Rama in human form. According to Valmiki Ramayana, Lord Rama was born in Cancer Ascendant at 12 noon. In such a situation, it is auspicious to celebrate the birth anniversary of Shriram in Abhijit Muhurta. This year, the festival of Ram Navami is going to be very auspicious for the devotees, because Kedar Yoga, Budhaditya Yoga, Guru Aditya and Guru Pushya Nakshatra are being formed on this day. Due to which the worship of Shri Ram, Hanuman ji and Mata Siddhidatri will get double result. Let us tell you that what are the necessary ingredients for the worship of Lord Rama on Ram Navami.

#RamNavami2023 #ChaitraNavratri2023

Recommended