Ram Navami 2023 Date Time: राम नवमी 2023 शुभ मुहूर्त | Ram Navami Shubh Muhurat 2023 | Boldsky
  • last year
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का शुभारंभ 29 मार्च 2023, दिन बुधवार को रात 9 बजकर 7 मिनट से होगा और तिथि का समापन 30 मार्च 2023, दिन गुरुवार को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, राम नवमी 30 मार्च को मनाई जाएगी।मान्यता है कि राम नवमी के दिन श्री राम (श्री राम के मंत्र) की पूजा मध्याहन मुहूर्त में करना सर्वाधिक शुभ होता है। ऐसे में राम नवमी के दिन यानि कि 30 मार्च को मध्याहन मुहूर्त सुबह 11 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस दौरान पूजा की जा सकती है।

Ram Navami 2023 Date Time: Navami of Shukla Paksha of Chaitra month is dedicated to Shri Ram. Shri Ram was born on this day. This is the reason why this day is celebrated with great enthusiasm all over India as the birth anniversary of Shri Ram. Watch Video and Know Ram Navami 2023 Date Time: Ram Navami Shubh Muhurat 2023.

#RamNavami2023DateTime
Recommended