Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा कैसे करें | Boldsky
  • last year
इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-आराधना की जाती है। अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कुष्मांडा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कुष्मांडा को कुम्हड़ कहते हैं। बलियों में कुम्हड़े की बलि इन्हें सर्वाधिक प्रिय है। इस कारण से भी मां कुष्माण्डा कहलाती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा कैसे करें

These days the holy festival of Chaitra Navratri is going on. maa Kushmanda is worshiped on the fourth day of Navratri. She is worshiped as Kushmanda Devi because of her soft, gentle laugh that created the egg, the universe. In Sanskrit language, Kushmanda is called Kumhad. Among the sacrifices, the sacrifice of Pot is most dear to them. For this reason also called maa Kushmanda. Let us tell you how to worship Maa Kushmanda on the fourth day of Navratri.

#MaaKushmanda #ChaitraNavratri2023
Recommended