गांधी जी बिना डिग्री के वकील!

  • last year
भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी जी को लेकर, जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने एक बड़ी बात कही है, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के स्मृति व्याख्यान समारोह मे उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मोहन दास कर्मचंद गांधी जी के पास वकालत की डिग्री नही थी लेकिन देश की पढ़ी लिखी समाज मे इस बात को कहने का साहस नही, गांधी जी ने जीवन भर सत्य को नही छोड़ा जिसके चलते वो राष्ट्रपिता कहलाए

Recommended