Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 2023 में मां दुर्गा मूर्ति कलश स्थापना किस दिशा में ना करें

  • last year
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च, बुधवार से होगी और 30 मार्च, गुरुवार की इसका समापन होगा. नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना करके माता दुर्गा की पूजा की जाती है. नवरात्रि के नौ दिनों में कुछ जगहों पर माता के नाम का मेला भी लगाया जाता है. कई राज्यों में गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रि की अष्टमी व नवमी को छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानते हुए कन्या भोज कराया जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. वहीं, नवरात्रि में वास्तु का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी माना जाता है. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, माता की मूर्ति और माता का मंदिर कैसे तैयार किया जाए.

Chaitra Navratri 2023: Navratri will start from March 22, Wednesday and will end on March 30, Thursday. Nine forms of the Goddess are worshipped during Navratri. Mother Durga is worshiped on the first day of Navratri by establishing the Kalash. During the nine days of Navratri, a fair in the name of Mother is also organized at some places. In many states it is also known as Gudi Padwa. On Ashtami and Navami of Navratri, considering small girls to be the form of Maa Durga, Kanya Bhoj is organized and their blessings are obtained. At the same time, it is also considered very important to take care of Vastu during Navratri. Let us know that according to Vastu, how to prepare mother's idol and mother's temple.

#ChaitraNavratri2023

Recommended