बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से MP के कई जिलों की फसलें खराब, 30 से 50 फीसदी नुकसान का अनुमान
  • last year
एमपी में बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। 18 मार्च को भोपाल समेत कई जिलों में ओले गिरे, इससे खेतों में खड़ी फसल को बहुत नुकसान हुआ। एक अनुमान के मुताबिक कई इलाकों में 30 से 50 फीसदी तक नुकसान हुआ है। कृषि मंत्री के गृह जिले हरदा की रहटगांव तहसील में काफी नुकसान हुआ है। यहां किसानों की मांग है कि सरकार 24 घंटे के अंदर सर्वे कराए। उधर रायसेन में लगातार हो रही बारिश से किसान सकते में है। 18 मार्च को सिलवानी तहसील के बम्होरी सर्किल के दर्जनों गावों में ओले गिरे। यहां किसान 100 फीसदी नुकसान का दावा कर रहे हैं। द सूत्र ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर जमीनी पड़ताल की....
Recommended