Parliament Budget Session 2023: संसद में आज भी अडानी (Gautam Adani) और राहुल गांधी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। भारत के लोकतंत्र पर लंदन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को लेकर जहां BJP सांसदों ने सदन में खूब हंगामा किया और उनकी माफी की मांग की। वहीं विपक्ष सांसद संसद में और संसद से बाहर लगातार अडानी मुद्दे (hindenburg adani report) को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर दिखे और सरकार को घेरने में जुटे रहे।