Holi 2023: होली के दिन क्या खरीदना चाहिए | Holi Ke Din Kya Kharidna Chahiye | Boldsky
  • last year
रंगों का पवित्र त्योहार होली की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. इस साल 7 मार्च के दिन होलिका दहन किया जाएगा. इसी के साथ अगले दिन रंगों के साथ होली खेली जाएगी. हिंदी पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होलिका दहन का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ उपाय ऐसे बताए गए हैं, जिनको करने से व्यक्ति को हर तरह के संकटों रोगों से छुटकारा मिल सकता है. वहीं आमतौर पर दीवाली के दिन सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन चांदी का विशेष महत्व है। इस दिन चांदी संबंधी कुछ चीजों को खरीदकर उपाय करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी भी धन-ऐश्वर्य की कमी नहीं होती है। चलिए आपको बताते है होली पर किन 3 चीजों को खरीदना चाहिए.

Holi, the holy festival of colors, is being celebrated all over the country. Holika Dahan will be done on March 7 this year. With this, Holi will be played with colors the next day. According to the Hindi calendar, the festival of Holika Dahan is celebrated on the full moon date of Falgun month. It has been told in astrology that the day of Holika Dahan is very important. In astrology, on this day some remedies have been told, by doing which a person can get rid of all kinds of troubles and diseases. Whereas, usually on the day of Diwali, they buy gold and silver. But according to astrology, silver has special significance on the day of Holi. On this day, by buying some silver related things and taking measures, one gets the blessings of Goddess Lakshmi and there is never a shortage of wealth and prosperity in the house. Let us tell you which 3 things should be bought on Holi..

#Holi2023 #Holi #HoliParKyaKharide
Recommended