चमत्कार जैसी बाते सिर्फ मीडिया की देन - अविमुक्तेश्वरा नंद

  • last year
शंकराचार्य स्वामी अभी मुक्तेस्वरा नंद सरस्वती जी महाराज वृंदावन में,
बाबा बागेश्वर और हिंदू राष्ट्र को लेकर क्या बोले महाराज आप भी सुनिए
मथुरा में आए ज्यतोष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अभी मुक्तेस्वरा नंद सरस्वती जी महाराज ने मीडिया से को बातचीत ।
बातचीत करते हुए शंकराचार्य ने रामचरित मानस पर विवाद खड़ा करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना बोले उन्हें अगर रामचरित मानस को एक लाइन से एतराज है तो फिर पूरी पुस्तक को जलाने का हक होने किसने दिया और नेता गिरी करनी है तो करें लेकिन जब देश के अधिक संख्या के लोग उस रामचरित मानस के पक्ष में है तो फिर उसमे बदलाब करने का औचित्य ही नही जबकि अब जिन्होंने रामचरित मानस लिखी वो भी धरती पर नहीं तो उसको बदलाव कैसे किया जा सकता है ।वहीं हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर बोले को जब यहां सारे हिन्दू है तो तो फिर उसे घोषित क्या करना और फिर कोई उसका परमोरमा भी तो कोई दिखाए को आखिर हिंदू राष्ट्र में होगा क्या और कैसा होगा जबकि अभी तक तो हम गौ हत्या को झेल रहे है क्यों की उसकी गौ मांस को बिक्री में पिछले काफी समय से बदोत्त्री हुई है ।इसी के साथ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के सवाल पर बोले को भाई हम तो गाय को राष्ट्र माता कहते है और गौ माता ही मानकर पूजते है तो फिर उसे पशु क्यों घोषित किया जाए अब हम तो यही देख रहे है की या तो गौ माता घोषित करें या फिर राजनीति से बाहर हो ।इसी के साथ उन्होंने कहा की हम हिंदू राष्ट्र नही बल्कि राम राज को कामना करते है ।




रिपोर्ट-राहुल ठाकुर

Recommended