Rahul Gandhi ने India को बताया Union of States तो BJP क्यों हुई नाराज? Rahul VS BJP| Cambridge| Modi
  • last year
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी के कैंब्रिज और यूके के भाषण को लेकर देश में जमकर राजनीति हो रही है. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है राहुल गाँधी के उस बयान की जिसमे राहुल गांधी ने फिर से भारत को यूनियन ऑफ़ स्टेट्स कह दिया. राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा है ये आपको बताते है...

राहुल गांधी ने एक बार फिर से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया तो फिर से उनके बयान पर हंगामा मच गया. बीजेपी वाले राहुल गांधी के बयान को भारत को तोड़ने वाला और भारत को बदनाम करने वाला कह रहे है.
सबसे पहले जानते है की राहुल गांधी क्या क्या कहा है...

राहुल गांधी ने कहा, ""भारत में सरकार विपक्ष की अवधारणा यानी कॉन्सेप्ट को इजाजत नहीं देती है। यही चीज वहां की संसद में भी होती है। तथ्य यह है कि चीन हमारे इलाके में बैठा हुआ है और जब हम सवाल उठाते हैं तो हमें संसद में इसकी इजाजत नहीं दी जाती है। वास्तव में यह शर्मनाक है।'

#RahulGandhi #Cambridge #Congress #India #UnionofStates #CambridgeUniversity #BJP #IGA #Interview #Speech #US #PMModi #HWNews
Recommended