चतुर्वेद समाज का होली डोला 07 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ निकलेगा

  • last year
चतुर्वेद समाजवाड़ी में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के संरक्षक और अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा कि चतुर्वेद समाज का होली डोला 07 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ निकलेगा और ये मेला चतुर्वेदी समाज की परम्पराओं और सांस्कृतिक विरासत की पहिचान है
इस मेले को भव्य बनाने के लिए माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों को जोड़ा है और इस मेले में क्रमबद्ध तरीके से सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है और मेले को चार सैक्टरों में विभाजित किया गया है,

Recommended