रंगभरनी एकादशी पर भक्तो ने लगाई पंच कोसीय परिक्रमा

  • last year
वृंदावन। शुक्रवार को रंगभरनी एकादशी पर अपने चरम पर दिखाई दिया।
जहां प्रमुख मंदिरों में होली खेलने एवं वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य कमाने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ठाकुरजी के साथ होली खेलने आए भक्तों के मुख्य आकर्षण का केंद्र विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर रहा।
जहां प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। यहां मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी की ओर से अबीर गुलाल भक्तों पर बरसाया गया तो भक्त भी अपने आराध्य के दर्शन पाने को लालायित नजर आए और गुलाल में सराबोर होने के बाद आनंद लेने लगे।
इसके साथ ही पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में भी प्रातः भोर से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब दिनभर अनवरत जारी रहा।
परिक्रमा में श्रद्धालुओं के टोल के टोल श्रीराधाकृष्ण के जयकारे और होली के रसिया गाने के साथ ही अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे

Recommended