Manish Sisodia | Supreme Court | CJI DY Chandrachud | Delhi Liquor Policy | वनइंडिया हिंदी
  • last year
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली में करप्शन के मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल सरकार (arvind kejriwal) के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia CBI Arrest) और सत्येंद्र जैन (satyendar jain) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। मनीष सिसोदिया को जहां दिल्ली शराब नीति केस में CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया के पास कुल 33 में से 18 विभाग थे। वहीं सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। इससे पहले मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी तगड़ा झटका लगा। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा। शीर्ष अदालत ने कहा कि वो गलत परंपरा की शुरुआत नहीं करेगी। CJI डी वाई चंद्रचूड़ (CJI Justice DY Chandrachud) और जस्टिस पी एस नरसिम्हा (Justice P S Narasimha) की बेंच ने सुनवाई के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए सिसोदिया को FIR रद्द कराने के लिए निचली अदालत जाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की याचिका पर भी भी सुनवाई करने से इनकार करते हुए इसे खारिज कर दिया।

#ManishSisodia #CJIDYChandrachud #DelhiLiquorPolicy

Delhi Excise Policy Case, Manish Sisodia resign, Satyendar Jain resign, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, Who is Manish Sisodia, Supreme Court, CJI DY Chandrachud, Manish Sisodia Arrest, Delhi Liquor Policy Case, Manish Sisodia CBI, arvind kejriwal, Umesh Pal Prayagraj Case, CM Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, jaya prada, bhagwant mann, Maharashtra CM Eknath Shinde food bill, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended