Holashtak 2023: होलाष्टक 2023 उपाय | इस बार जरूर करें ये उपाय | Boldsky

  • last year
भक्ति .की शक्ति का त्योहार होली से ठीक आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाते हैं और होलिका दहन के दिन तक चलते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन आठ दिनों में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी, ब्याह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि निषेध माने जाते हैं। इस बार होलिका दहन 7 मार्च, मंगलवार यानी आठ दिन पहले 27 फरवरी,सोमवार तिथि अष्टमी से होलाष्टक लग जाएंगे।मान्यता है कि अगर इन दिनों में कोई शुभ काम किया जाता है तो उसका शुभ फल प्राप्त नहीं हो पाता। होलाष्टक के दौरान नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रभाव से बचने व सेहत और धन आदि परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ सरल उपाय बताए गए हैं.

Holashtak, the festival of the power of devotion, begins exactly eight days before Holi and continues till the day of Holika Dahan. According to religious belief, any auspicious program like marriage, marriage, mundan, house warming etc. are prohibited during these eight days. This time, Holika Dahan will be celebrated on March 7, Tuesday i.e. eight days before February 27, Monday, Ashtami date. During Holashtak, some simple measures have been given to avoid the effects of negative energies and to remove problems like health and wealth.

#Holashtak2023 #Upay

Recommended