चंद्रशेखर रावण ने की धीरेंद्र शास्त्री के भाई को गिरफ्तार करने की मांग, एमपी पुलिस को दिया अल्टीमेटम

  • last year
पिस्टल की नोंक पर मारपीट और धमकी देने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालीग्राम गर्ग पर केस दर्ज हो गया है....अब इस मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है... भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार करने की मांग की है,... यहीं नहीं रावण ने एमपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है...उन्होंने ट्वीट किया कि- बागेश्वर मामले में पुलिस फ़ौरन अपराधी को गिरफ़्तारी करे। संविधान और क़ानून को किसी पाखंडी के दरवाज़े पर ठिठकना नहीं चाहिए। FIR में गुंडे की भाषा देखिए। इसकी अगर 48 घंटे में गिरफ़्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे। समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

Recommended