Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज कब है | Phulera Dooj 2023 Date | Boldsky
  • last year
हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. फूलेरा दूज को शुभ दिनों में से एक माना जाता है, इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है जिसमें बिना मुहूर्त देखे ही विवाह, संपत्ति की खरीदी और शुभ कार्य करना उत्तम माना गया है. फूलेरा दूज भगवान कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है. फूलेरा दूज का त्योहार कृष्ण की नगरी ब्रज में बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी फूलों की होली खेलते हैं. मान्यता है इस दिन राधा-कृष्ण की खास पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है. चलिए बताते है कब है फूलेरा दूज.

Every year the festival of Phulera Dooj is celebrated on the second date of Shukla Paksha of Falgun month. Phulera Dooj is considered one of the auspicious days, on this day there is Abujh Muhurt, in which it is considered best to marry, buy property and do auspicious work without observing Muhurt. Phulera Dooj is dedicated to Lord Krishna and Radha Rani. The festival of Phulera Dooj is celebrated with great enthusiasm and enthusiasm in Braj, the city of Krishna. On this day Lord Krishna and Radha Rani play Holi of flowers. It is believed that on this day special worship of Radha-Krishna fills the married life with happiness. Let's tell when is Phulera Dooj.

#PhuleraDooj2023 #Kabhai
Recommended