महाकाल ज्योतिर्लिंगः महाशिवरात्रि के दूसरे दिन राजाधिराज भगवान महाकाल को सवा क्विंटल फूलों का पुष्प मुकुट पहनाया गया। सेहरा मुकुट पुजारी पुरोहितों ने तैयार किया है। सुबह होते होते तड़के 4 बजे बाबा को पुष्प मुकुट पहनाकर उन्हें दूल्हे के स्वरूप में सजाकर तैयार किया