Ambala:2 Vehicles Parked Outside The House Set On Fire|अंबाला के पूजा विहार में 2 गाड़ियों में लगी आग

  • last year
#Ambala #Fire #TwoVehicles
अंबाला कैंट में घर के बाहर खड़ी 2 गाड़ियों में आग लग गई। घटना बुधवार रात 11:20 बजे की है। आग लगने से एक गाड़ी जलकर राख हो गई। जबकि दूसरी बाल-बाल बच गई। आशंका जताई जा रही है कि रंजिशन किसी ने आग लगाई है। गाड़ी मालिक ने महेश नगर थाना में शिकायत सौंप जांच की मांग की है।महेश नगर के पूजा विहार निवासी परमिंदर सिंह ने बताया कि उसकी इनोवा और वरना गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी।

Recommended