BBC से Income Tax को क्या मिला? जानिए BBC की Funding और क्यों बंद किया था BBC का ऑफिस | Documentary
  • last year
न्यूज़ एजेंसी बीबीसी पर इनकम टैक्स के सुर्वे का आज दूसरा दिन है. बीबीसी ने अपने एडिटोरियल स्टाफ के कुछ लोगो को ऑफिस से काम करने और कुछ लोगो को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है. लेकिन पिछले 24 घंटे से ज़्यादा चल रहे इनकम टैक्स के सर्वे में इनकम टैक्स के हाथ कुछ मिला है या नहीं इसकी हम बात करेंगे साथ ही हम आपको बताएँगे की बीसीसी की फंडिंग कैसे होती और कब कब बीबीसी हिंदुस्तान में सुर्ख़ियों में रहा है ये भी आपको बताएँगे

बीबीसी पर इनकम टैक्स के सर्वे को विपक्ष ने बदले की भावना बताया है. कांग्रेस ने इसे विनाशकाले विपरीत बुद्धि बता रहा है. लेकिन हम आपको बताते है की बीबीसी का मालिक कौन है

बीबीसी का फुल फॉर्म है ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन. ये यूनाइटेड किंगडम का नेशनल ब्रॉडकास्टर है। बीबीसी दुनिया के सबसे पुराने और बड़े मीडिया हाउस में से एक है। पूरी दुनिया में बीबीसी के करीब 35 हजार कर्मचारी हैं और ये 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है।

#BBC #ITRaid #PMModi #IncomeTaxRaid #Funding #BBCDocumentary #IndiraGandhi #IncomeTaxRaid #BJP #HWNews
Recommended