Delhi Mayor Election पर Supreme Court के कड़े आदेश, अब आया ये नया मोड़ | वनइंडिया हिंदी
  • last year
दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) को लेकर इंतजार की घड़ी लंबी होती जा रही है. पिछली तीन तारीखें हंगामे की भेंट चढ़ी. तब दिल्ली सरकार (Delhi Government) के प्रस्ताव पर एलजी (Lieutenant Governor) ने मुहर लगाकर चौथी तारीख मुकर्रर की. जो कि 16 फरवरी (16 February) को रखी गई थी. लेकिन इस चुनाव (Election) के लिए तय चौथी तारीख भी फेल होगी. क्योंकि अब 16 फरवरी को भी ये चुनाव नहीं होने वाला है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चल रहे इस मामले में सोमवार (Monday) को अहम फैसला आने की उम्मीद थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को करेगा. सुप्रीम कोर्ट में 17 फरवरी (17 February) को ही मनोनीत पार्षदों (Nominated Councilors) की वोटिंग (Voting) पर सुनवाई करेगी. तब तक दिल्ली मेयर के चुनाव नहीं होंगे. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दियाहै कि मनोनीत पार्षद वोट (Vote) नहीं कर सकते और इस बारे में संवैधानिक प्रावधान ( Constitutional Provision) भी क्लियर है.

delhi mayor election,17 February,16 February,Supreme Court,important orders,supreme court order,nominated councilors cannot vote, nominated councilors, Supreme Court hearing, constitutional provision, Additional Solicitor General of India, Lieutenant Governor, Municipal Corporation of Delhi, Delhi Municipal Corporation Act, दिल्ली मेयर चुनाव, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली नगर निगम, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#delhimayorelection
#supremecourt
#nominatedcouncilors
#constitutionalprovision
Recommended