Bathinda News: बठिंडा में चलती स्कूल वैन से गिरी छात्रा का वीडियो आया सामने | Punjab News

  • last year


#bathindanews #accident #schoolvan

बठिंडा के गांव कोठा गुरु में स्कूली छात्रों को स्कूल ले जा रही एक वैन की पिछली खिड़की से छात्रा अचानक नीचे गिर गई। इस बारे में वैन चालक को कुछ पता नहीं चला। छात्रा खुद खड़ी हुई और शोर मचा दिया। इसके बाद थोड़ी दूरी पर जाकर चालक ने स्कूल वैन को रोका और छात्रा को वैन में बैठाया। छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधकों से स्कूल वैन चालक पर कार्रवाई की मांग की है।

Recommended