Varanasi News: बच्चों ने बनाया स्मार्ट हेलमेट, एक दूसरे से संपर्क साधने में करेगा मदद
  • last year
सीमा पर तैनात जवानों की मदद करेगा वायरलेस स्मार्ट आर्मी हेलमेट। वाराणसी में बच्चों ने बनाया वायरलेस Smart Helmet। आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8वीं के दो छात्रों ने तैयार किया खास हेलमेट। ये हेलमेट सीमा पर तैनात जवानों को एक दूसरे से संपर्क साधने में मदद करेगा। हेलमेट में लगे रेडियो की मदद से जवान 50 मीटर की दूरी से बात कर सकेंगे। हेलमेट में लगा हाई पावर डायनेमो, बिना बिजली के चार्ज होगी उपकरण। कक्षा 8वीं के छात्र प्रगन्य सिंह और आयुष यादव ने वायरलेस स्मार्ट आर्मी हेलमेट बनाया।
Recommended