Kanpur पहुंची मंत्री बेबी रानी मौर्या, बजट पर की मीडिया से बातचीत

  • last year
कानपुर देहात पहुंची मंत्री बेबी रानी मौर्या। बजट पर चर्चा के लिए प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्या पहुंची। मंत्री बोली मैं सिर्फ बजट पर ही बात करूंगी इसके अलावा के बयानबाजी पर बात नहीं करूंगी। विपक्ष के नेताओं के बयान पर बचती नजर आई। यही नहीं राम चरित्र मानस पर बेबी रानी मौर्या ने साधी चुप्पी।

Recommended